स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा ऐतिहासिक दिन है जिस दिन भारत ने ब्रिटिश कुशासन से आजादी पाई थी, इसी अवसर पर हर साल हम भारतवासी 15 अगस्त को पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हैं। देशभक्ति, एक ऐसी भावना है जो हमारे दिलों में देश के लिए असीम प्यार और सम्मान के भाव पैदा करती है। यह वही जज़्बा है जो हमें अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है। किसी भी नागरिक के अंतर्मन में देशभक्ति के जज़्बे को जगाने में कला और साहित्य का एक बड़ा योगदान रहा है।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो
आशा है कि आपको स्वतंत्रता दिवस पर लिखित Desh Bhakti Shayari Hindi पसंद आए होंगे।