दोस्तों हमारी इस पोस्ट में आपको 50 से अधिक heart touching shayari पढ़ने को मिलेंगी, जब हम किसी के दिल में जगह बनाना चाहते हो, तो ऐसे में दिल को छू लेने वाली शायरी काम आती है, लेकिन बात केवल दिल में जगह बनाने की नही हैं बल्कि heart Touching shayari के जरिए social media पर रुतबा भी जमाना है, क्योंकि यह ऐसी शायरी है जो लगभग सभी को पसंद आती है.
Emotional Heart Touching Shayari
हम शायरी को अच्छी तरह समझते है और उसे लिखने से पहले यह सुनिश्चित करते है इसे पढ़ने वाले कितने हो सकते है, तो इसके चलते हम आपके लिए सबसे बेहतर हार्ट टचिंग शायरियां जुटा पाते है, और इन शायरियो का कोई जवाब नही है ये पूरी तरह से आपके दिल में जगह बना लेंगी और आपके दिल को छू लेंगी, आप इन्हे अपने Whatsapp पर Status बना कर लगा सकते है और दुसरो के साथ शेयर करके यह पता लगा सकते है की आखिर हमारी शायरी कितनी असरदार हैं !
यकीन मानिए दोस्तो,
मुझे यकीन ने मारा है..!!!
जिन्हे पाने में ज़माने लगे हैं,
वो अब दिल तोड़ के जाने लगे हैं..!!
इश्क खुद खुशी का धंधा है,
अपनी ही लास अपना ही कंधा है..!!!
ये मोहब्बत का गणित है दोस्तो,
यहां दो में से एक गया तो कुछ भी नही बचता..!!!
जैसे जैसे लिखने का हुनर निखरता गया,
झूट संवरता गया, सच बिखरता गया..!!!
किसी के दिल में जगह बनाने के लिए आपको उनकी पसंद, और नापसंद के बारे में बारीकी से जानने की जरूरत होती है, उसके बाद आप उनकी फिक्र करना शुरू कीजिए, अगर उन्हें शायरियां पसंद है, तो संदेश द्वारा शायरी भेजिए और ज्यादातर उनके पास रहने की कोशिश कीजिए !